बिलासपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गोंडपारा में हुई चाकू मारपीट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील का चाकू भी बरामद किया है।
मामले की जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सुजल शर्मा (20 वर्ष) निवासी गोंडपारा, सीताराम मंदिर के पास, अपने मित्र कृष गुप्ता उर्फ अक्षय गुप्ता के साथ एक्टिवा से घूमने निकले थे। इसी दौरान बिट्टू बालमिकी अपनी मेहरून रंग की एक्टिवा पर पहुंचा, जिसके पीछे राहुल यादव बैठा था। दोनों ने बिना किसी कारण के सुजल और उसके मित्र को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
थोड़ी ही देर में विवाद बढ़ा और राहुल यादव ने धारदार चाकू से सुजल की दाहिनी जांघ पर वार कर दिया, जबकि बिट्टू बालमिकी ने हाथ-मुक्के से मारपीट की। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी से एक स्टील का चाकू बरामद किया, जो घटना में प्रयुक्त हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने सार्वजनिक स्थान पर भय फैलाने की कोशिश की और निर्दोष नागरिक पर हमला किया।
पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं एसपी सिटी कोतवाली ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।