अंबिकापुर। देशभर के निवेशकों को मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक और प्रमुख सदस्य को अंबिकापुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अंबिकापुर निवासी बलविंदर सिंह छाबड़ा (बल्ली) को उसके घर से हिरासत में लिया और ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले गई।
यह मामला थाने के मुंब्रा थाना में जुलाई 2025 में दर्ज किया गया था। एफआईआर में बलविंदर सिंह सहित कई अन्य संचालकों के नाम शामिल हैं। इससे पहले रायपुर के बेबीलोन होटल से गिरोह के दो अन्य आरोपी, प्रमोद साहू और राहुल भदोरिया को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि मिस्टर मिंट के संचालकों ने फर्जी क्रिप्टो टोकन और आभासी एक्सचेंज तैयार कर निवेशकों को भारी मुनाफे का झांसा दिया। कंपनी ने सेलिब्रिटीज से प्रचार कर अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने की कोशिश की और जाली दस्तावेजों में सेबी व आरबीआई लाइसेंस होने का दावा किया।
सरगुजा पुलिस के अनुसार, सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी ने इस घोटाले की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर मुंबई पुलिस ने धारा 316(2), 316(5), 318(4), 351(3), 352, 3(5) बीएनएस एक्ट और महाराष्ट्र प्रोटेक्शन ऑफ इन्टरेस्ट ऑफ डिपॉजिटर एक्ट 1999 के तहत कार्रवाई की।
अभियोजन अधिकारियों का कहना है कि बलविंदर सिंह छाबड़ा को हिरासत में लेकर मुंबई ले जाया गया है और मामले की जांच अभी जारी है, जिससे अन्य गिरोह सदस्यों और उनके सहयोगियों तक पहुंच बनाने की कोशिश की जा रही है।