शंकर नगर-शांति नगर पूज्य सिंधी पंचायत की सत्र 2025-27 के लिए कार्यकारिणी घोषित

रायपुर। शंकर नगर, शांति नगर पूज्य सिंधी पंचायत (सिंधु पैलेस) के अध्यक्ष श्री मुरलीधर केवलानी ने सत्र 2025-27 के लिए अपनी विस्तृत कार्यकारिणी समिति की घोषणा कर दी है । नई कार्यकारिणी में समाज के सभी अनुभवी सदस्यों को शामिल किया गया है, जिसका उद्देश्य समाज का सर्वांगीण विकास करना है। महासचिव का पद श्री प्रताप राय थारवानी को सौंपा गया है, कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी श्री सतीश छुगानी संभालेंगे । समिति का मार्गदर्शन करने के लिए एक अनुभवी टीम का गठन किया गया है, जिसमें निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं:

  • संरक्षक:
    • श्री अशोक नैनवानी
    • श्री भरत रामानी
    • श्री अशोक माखीजा
  • प्रमुख सलाहकार:
    • श्री नामदेव मोर्यानी
    • श्री लद्धाराम नैनवानी
    • श्री श्यामलाल आसवानी
    • श्री मोहनलाल रोहरा
    • श्री सत्यपाल फतनानी
    • श्री श्यामसुंदर भाटिया
    • श्री राजकुमार बजाज
    • श्री विजय नाथानी
  • पूर्व अध्यक्ष:
    • श्री प्रहलाद शादीजा
  • उपाध्यक्ष:
    • श्री राजकुमार मसंद
    • श्री दर्शन लाल निहाल
    • श्री वासुदेव जोतवानी
    • श्री राजेश वाधवानी
    • श्री राजेश वासवानी
  • सचिव:
    • श्री वासुदेव जीवनानी
    • श्री अशोक कुमार मलानी
    • श्री मनोहर अडवानी
    • श्री मुरलीधर शादीजा
    • श्री राजेश गुरनानी
    • श्री टीकम नागवानी
    • श्री देवानंद शर्मा

प्रशासनिक सुविधा के लिए पंचायत को विभिन्न जोनों में बांटा गया है और उनके पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

  • जोन-1: जोन अध्यक्ष श्री गुरमुख आयलानी , जोन उपाध्यक्ष श्री योगेश राधवानी ।
  • जोन-2: जोन अध्यक्ष श्री ताराचंद माखीजा , जोन उपाध्यक्ष श्री राजकुमार टेकवानी , श्री ऋतुराज पेसवानी ।
  • जोन-3: जोन अध्यक्ष श्री सुरेश जसवानी , जोन उपाध्यक्ष श्री गोविंदराम चिमनानी , श्री प्रहलाद राय जादवानी , श्री घनश्याम बजाज , श्री दयालदास शादीजा , श्री दौलत परयानी , श्री विनोद धामेचा , श्री लतीश (बंटी) जुमनानी , श्री तनेश आहूजा ।
  • जोन-4: जोन अध्यक्ष श्री देवीदास प्रेमचंदानी , जोन उपाध्यक्ष श्री गुलाब शादीजा , श्री प्रेम लखवानी , श्री परमेश्वर चावला , श्री महेश पोपटानी , श्री विजय शादीजा , श्री रमेश मंधान , श्री राकेश ओचवानी , श्री जय शादीजा , श्री दिनेश शादीजा (बंटी) ।
  • जोन-5: जोन अध्यक्ष श्री चंदर विधानी , जोन उपाध्यक्ष श्री राजकुमार केसवानी , श्री सुरेश पिजांनी , श्री शंकर गंगवानी , श्री मनोहर घुगानी , श्री नरेश माखिजा , श्री बल्लू अठवानी , श्री इंदर देव कलवानी ।
  • जोन-6: जोन अध्यक्ष श्री अशोक पंजवानी , जोन उपाध्यक्ष श्री महेश गुरबानी , श्री प्रताप राय पोपटानी , श्री अजीत मोटवानी , श्री राजकुमार तनवानी , श्री हरीश मथानी ।
  • जोन-7: जोन अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल भेरवानी, जोन उपाध्यक्ष डॉ बी.डी. थदलानी , श्री राजकुमार नागपाल , श्री ललित गोलानी , श्री राम खटवानी , श्री प्रकाश अडवानी , श्री नरेन्द्र हरचदानी , श्री सुशील खटवानी , श्री नंदकिशोर इशरानी ।
  • जोन-8: जोन उपाध्यक्ष श्री नवीन किशवानी , श्री मनोहर देवनानी , श्री सेवक राम प्रेमचंदानी ।

समिति में अभी युवा विंग और महिला विंग के अध्यक्षों के पद रिक्त हैं, जिनकी घोषणा जल्द ही की जाएगी । नई कार्यकारिणी ने समाज के उत्थान और कल्याण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *