जशपुर। पहली बार जशपुर जिले को CSR फंड से 61 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए आबंटित किए गए हैं। यह राशि स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के बुनियादी ढांचे के विकास में इस्तेमाल की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने पहले जिला प्रवास में जिलेवासियों को विकास का ऐतिहासिक रोडमैप तैयार करने का वायदा किया था, जिसे अब तेजी से लागू किया जा रहा है।
35 करोड़ से बनेगा आधुनिक अस्पताल
जिला मुख्यालय जशपुर में 35 करोड़ रुपये की लागत से सौ बिस्तर क्षमता वाला स्व. जगदेव राम उरांव स्मृति चिकित्सालय का निर्माण चल रहा है। इसे वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित किया जाएगा। इस आधुनिक अस्पताल में सीटी-स्कैन, एमआरआई, आईसीयू, आईसीसीयू, डायलिसिस और आपातकालीन चिकित्सा जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 2026 तक अस्पताल का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
20 करोड़ से तीरंदाजी केंद्र का निर्माण
जशपुर में तीरंदाजी केंद्र के लिए 20.53 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सन्ना में बनने वाले इस आवासीय केंद्र में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक और आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा।
8 नए स्कूल भवनों का निर्माण
CSRTCL के फंड से जिले में 8 स्कूल भवनों का निर्माण 6.19 करोड़ रुपये की राशि से किया जाएगा। इनमें फरसाबहार, कांसाबेल, कुनकुरी और बगीचा ब्लॉकों में नए स्कूल भवन शामिल हैं। इन स्कूलों से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधा मिलेगी।