रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार दोपहर तेज बारिश से मौसम ने करवट ले ली। कई इलाकों में झमाझम बारिश के कारण सड़कों और मोहल्लों में पानी भर गया, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर में बारिश का यह दौर फिलहाल जारी रहेगा।
6 अक्टूबर को भी आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। हालांकि विभाग का अनुमान है कि कल से पूरे प्रदेश में वर्षा की तीव्रता और वितरण में कमी आ सकती है।
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक वर्षा सुकमा में 49.3 मिमी दर्ज हुई। इसके अलावा दोरनापाल में 5 सेंटीमीटर, कुसमी में 4 सेंटीमीटर, जबकि दौरा कोचली, लोरमी, देवभोग, भैसमा, सुकमा और छाल में 3-3 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वहीं अंबिकापुर, मर्दापाल, खरसिया, महासमुंद, राजिम, बैकुंठपुर, कटेकल्याण, कटघोरा और अमलीपदर में भी वर्षा हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्व बिहार और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला है। इसके साथ ही उत्तर बिहार से लेकर उत्तर ओडिशा तक द्रोणिका सक्रिय है, जिससे प्रदेश में रायपुर में बारिश सहित कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है।