रायपुर. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। इस फैसले पर रायपुर उत्तर के भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल और अशोक गहलोत को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई, लेकिन इन दोनों को अब न अपने घर में, न विधानसभा क्षेत्र में और न ही प्रदेश में कोई पूछ रहा है।
विधायक मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का जो हाल छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव में हुआ, अब वही हाल बिहार चुनाव में भी देखने को मिलेगा।
दीपक बैज के बयान पर पलटवार: “भाजपा में तीन नहीं, 54 मर्द हैं”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के ‘भाजपा में 3 मर्द’ वाले बयान पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर जो बहनें हैं, वे सभी शेरनी हैं, और कांग्रेस नेताओं को इस तरह के बयान देने से पहले अपनी पार्टी की स्थिति देखनी चाहिए।
मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा, “दीपक बैज को पहले अपनी पार्टी में टेस्ट करवा लेना चाहिए कि कौन मर्द है और कौन नामर्द। भाजपा में तीन नहीं, बल्कि 54 मर्द हैं, जो जनता की सेवा में लगातार जुटे हैं।”