राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक परम पूज्य डॉ मोहन राव जी भागवत दो दिवसीय यात्रा पर सतना पहुंचे


आज 5 अक्टूबर को परम पूज्य सरसंघचालक जी सतना में बाबा मेहरशाह दरबार साहिब का लोकार्पण करेंगे

सतना / राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक परम पूज्य डॉ मोहन राव जी भागवत दो दिवसीय प्रवास पर सतना मध्य प्रदेश में आज सुबह पहुंचे
मैहर में मां शारदा के दर्शन किए इसके बाद पतौरा गांव गए वहां प्रांत प्रचारक बृजकांत चतुर्वेदी के आवास पर दोपहर का भोजन किया परिवार से भी मुलाकात की
पतौरा से संघ प्रमुख सतना पहुंचे वहां उत्तेली स्थित सरस्वती आवासीय विद्यापीठ परिसर में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई थी
आज आज संघ चालक माननीय मोहन राव भागवत जी ने संतों के साथ शिष्टाचार रूप से मंगल मय भेंट की उक्त जानकारी स्वामी माधव दास जी इंदौर ने दी
कल 5 अक्टूबर को सुबह 10:30 सत्संग चालक माननीय डॉ भागवत जी सिंधी कैंप सतना में स्थित बाबा
मेहरशाह दरबार साहिब का लोकार्पण करेंगे
11: बजे बी टी आई मैदान में आयोजित विशाल सभा को संबोधित करेंगे जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और आम जनों की उपस्थिति रहेगी
शाम 4: बजे सर संचालक माननीय डॉक्टर भागवत जी एक बौद्धिक कार्यक्रम में शामिल होंगे इसमें वे संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में निकले विस्तार को और प्रचारकों को संबोधित करेंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *