कोरबा: खरमोरा अटल आवास में 2 अक्टूबर को एक नशे में धुत्त युवक ने दो युवकों को आधे घंटे तक बेल से पीटा, और यह पूरा नजारा आसपास मौजूद लोगों की आँखों के सामने हुआ। कई लोग तमाशबीन बने रहे और कुछ ने मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना के अनुसार, पीड़ित युवक बार-बार हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन नशे में युवक ने लगातार पिटाई जारी रखी। पिटाई करने वाला युवक खरमोरा का, जबकि पीड़ित युवक मुडापार के हैं।
स्थानीय लोग बताते हैं कि खरमोरा अटल आवास में नशेड़ियों का उत्पात लगातार जारी है और इससे आसपास के लोग परेशान हैं। इससे पहले भी इस इलाके में मारपीट की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
स्थिति से वाकिफ पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है और शिकायत मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।