,रायपुर :- मां संतोषी मां वैभव लक्ष्मी धाम मंदिर में जगाराते का भव्य आयोजन किया गया। नवरात्रि के आरंभ से ही यहां प्रतिदिन देश के विभिन्न शहरों से आए कलाकारों द्वारा भक्तिमय और संगीतमय शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी जाती रहीं। इसी कड़ी में षष्ठमी की रात को भव्य माता रानी के जगाराते का आयोजन हुआ।इस अवसर पर **भजन सम्राज्ञी पद्मश्री अनुराधा पौडवाल** विशेष रूप से मुंबई से मांढर पहुंचीं। कार्यक्रम का शुभारंभ रात्रि 8 बजे हुआ और अमृतवेला तक निरंतर चलता रहा।कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी के स्वागत से हुई। आतिशबाजी और पुष्पवर्षा के बीच मां का भव्य स्वागत किया गया। मंच पर पहुंचकर पंडितजी ने मां दुर्गा, मां काली और हनुमानजी की विधिवत पूजा-अर्चना कर अखंड ज्योति प्रज्वलित की तथा जगाराते की शुरुआत की।अनुराधा जी ने अपनी मधुर आवाज़ में एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी, जिन्हें सुनकर भक्तगण भाव-विभोर हो उठे। रात गहराने के साथ ही और भी कलाकार मंच पर पहुंचे। इसी बीच जबलपुर की मशहूर गायक जोड़ी **बाली ठाकरे एवं रिज़ा खान**, जिन्हें ‘सूरों के सरताज’ कहा जाता है, मंच पर पहुंचे। अपनी सुरीली आवाज़ और लोकप्रिय भजनों, विशेषकर “ताली बजा देना”, से उन्होंने श्रोताओं का दिल जीत लिया।जैसे-जैसे रात्रि बढ़ती गई, वैसे-वैसे माहौल और भी भक्तिमय होता गया। लोग देर रात तक बैठे रहे और भीड़ निरंतर बढ़ती रही। एक छोटे से गांव मांढर में देशभर से प्रसिद्ध गायक, संगीतकार, नेता और संतों का आना अपने आप में विशेष अवसर रहा।बाली ठाकरे और रिज़ा खान ने अपने भजनों से ऐसा वातावरण बनाया कि भक्तजन झूम उठे। मान्यता है कि माता रानी भी भक्तों के बीच उपस्थित होकर उनके साथ आनंदित हुईं। इस भक्ति भाव से भरे माहौल में सभी कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं।इस अवसर पर अनेक संत, समाजसेवी और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –संत साईं जलकुमार मंसद, छत्तीसगढ़ सिंधी साधु समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाईसाहब मनोहरलाल, भाईसाहब अमरलाल, भाईसाहब हरीशकुमार, भाईसाहब अशोककुमार, चक्करभाटा के वरुण साई, धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, मांढर सरपंच, पार्षद श्रीमती अनामिका सिंह, रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी, राजेश गुरनानी, श्री मोहन सुंदरानी, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी, मुखी मुरली केवलानी, अशोक माखीजा, टीकम नागदेव, राजकुमार बजाज, प्रताप थौरानी, राजकुमार ड़ेगवानी, झामन दास राजपाल, राजेश दीवानी, किशोर आहूजा, मोहन होतवानी, नरशालालवानी, गौरव मध्यानी, चंदन पंजवानी, सुनील बजाज, शेरू दसवानी, मोनू आहूजा, विनोद संतवानी, राजू चंदनानी, प्रताप पोपटानी, रमेश वालेचा, अमित जीवन, डॉ. राधाकिशन रामचंदानी मुखी, ठारू होतवानी, विजय लहरवानी, अमित बजाज, गोलू चेनानी, राजकुमार सोनी, राजा बजाज, पहलाद खेमानी सहित अनेक समाजसेवी शामिल हुए।सभी अतिथियों ने माता रानी का आशीर्वाद लिया तथा भक्तों को नवरात्रि और दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के अंत में माता रानी की आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। इस पूरे आयोजन का लाइव प्रसारण **Sindhu Youth TV** द्वारा किया गया, जिसे हजारों लोगों ने घर बैठे देखा। साथ ही, पूरे छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में भक्तजन मांढर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मां संतोषी मां वैभव लक्ष्मी धाम के सभी सेवादारों का विशेष सहयोग रहा। इनमें प्रमुख रूप से – मोहन आहूजा, अमित आहूजा, प्रेम बिरनानी, भरतलाल जैसिंग, राजू बिरनानी, रॉकी कृष्णानी, अमन तलरेजा, जीतू बिरनानी, रतन जैसिंग, राजू कारड़ा, कंपी लालवानी, मनोहर माखीजा, घनश्याम गंगवानी, नंदलाल जैसिंग, अशोक चावला, बिट्टू पिंजानी, मोनू डेम्बानी, अमित ढिगवानी, लोकु भावनानी, विजय वासवानी, दीपक इंदनानी, मोहित धनवानी, रंगलानी, संतोष संतु, गोलू डोड़नी, विजय रहेजा, संजय दुर्ग, सोनू नारंग, बालक मंडली की पूरी टीम और महिला विंग की सभी सदस्याएं शामिल रहीं।






















