रायपुर। राजधानी रायपुर के शंकर नगर इलाके से आगजनी की वारदात सामने आई है। जहां एक घर में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है। आग लगने की वजह से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और आग बुझाने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, खम्हारडीह थाना क्षेत्र के शक्ति नगर का है। यहां एक घर में भीषण आग लग गई। घर मालिक कुमारी तांडी ने बताया कि वह घर में नहीं थी, जब आसपास के लोगों ने फोन करके आग लगने की जानकारी दी। आग की वजह से पूरा घर जलकर राख हो गया। साथ ही घरेलू सामान सब चीज जलकर खाक हो गया है।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने में सफलता प्राप्त की है। बताया गया कि, आग कैस लगी इसकी वजह अभी तक अज्ञात है। घर में आग लगने से बहुत नुकसान हुआ है।



















