गांधी जयंती 2025: राज्यपाल रमेन डेका ने रायपुर में महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

रायपुर। आज पूरे देश में गांधी जयंती 2025 धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने रायपुर स्थित टाउनहॉल पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने बापू के योगदान को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का जीवन पूरी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके सिद्धांत आज भी समाज का मार्गदर्शन करते हैं।

राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम में गांधीजी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह की उनकी राह ने भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने यह भी कहा कि बापू के आदर्श आज की पीढ़ी के लिए भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने स्वतंत्रता आंदोलन के समय थे।

इस अवसर पर रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप और जिला पंचायत के सीईओ कुमार बिश्वरंजन भी मौजूद रहे। सभी ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी भी शामिल हुए।

गांधी जयंती केवल एक स्मरण दिवस नहीं, बल्कि यह हमें उनके बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा भी देती है। अहिंसा और सत्य की उनकी सीख समाज में शांति और एकता बनाए रखने के लिए आज भी उतनी ही आवश्यक है। रायपुर में आयोजित यह श्रद्धांजलि समारोह बापू के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *