रायपुर। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मानसून विदाई की ओर है लेकिन, जाते-जाते भी कहर बरपा रहा है। दिनभर धूप के बाद शाम होते ही प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। वहीं बीती रात हुई बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश का अनुमान जताया है
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश संभावना जताई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। जिससे देखते हुए एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई गई है।
बता दें कि, उत्तर बंगाल की खाड़ी और इसके आसपास के मध्य भाग में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका जताई गई। इस बीच, मौसम विभाग ने बेमेतरा, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद और बलौदाबाजार को छोड़कर राज्य के बाकी सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।