प्रदेश में पहली बार होने जा रही DG कॉन्फ्रेंस, पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। यह कॉन्फ्रेंस 28 से 30 नवंबर तक नया रायपुर आईआईएम कैंपस में आयोजित किया जाएगा। इस कांफ्रेंस में देशभर के सभी राज्यों के पुलिस प्रमुख, नक्सल ऑपरेशन से जुड़े अधिकारी, केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारी और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

बता दें कि, इस कॉन्फ्रेंस में नई योजनाओं के होने वाली प्रैक्टिसेज पर चर्चा होती है।देशभर के विषय पर इंटीग्रेटेड तौर पर चर्चा होती है। जिसमें देशभर के पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक शामिल होंगे और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इन मुद्दों में नक्सलवाद से निपटने की रणनीति, आतंकवाद विरोधी प्रयास, ड्रग्स नियंत्रण, साइबर सुरक्षा और सीमा प्रबंधन शामिल हैं।

 उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि, यह कॉन्फ्रेंस देश की सुरक्षा और पुलिसिंग को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह में शामिल होंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 नवंबर को कॉन्फ्रेंस के पहले दिन हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री दो रात तीन दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी में शामिल होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *