29 सितंबर, मांढर में पद्मश्री अनुराधा पौडवाल के भजनों से सजेगी नवरात्रि की शाम, सिंधु यूथ टीवी पर होगा सीधा प्रसारण

मांढर। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर मांढर स्थित मां संतोषी, मां वैभव लक्ष्मी धाम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘माता रानी का भव्य जगराता’ का आयोजन किया जा रहा है। 29 सितंबर, सोमवार को होने वाले इस भक्तिमय आयोजन में प्रसिद्ध भजन गायिका पद्मश्री अनुराधा पौडवाल अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से शाम को भक्तिरस से सराबोर करेंगी।
आयोजकों ने बताया कि अनुराधा पौडवाल जी के साथ जबलपुर की प्रसिद्ध गायिका बाली ठाकरे और रिजा खान भी भजन प्रस्तुत करेंगी। जगराता रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा, जिसके बाद रात्रि 9 बजे से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

इस भव्य जगराते का सीधा प्रसारण संपूर्ण भारत में ‘सिंधु यूथ टीवी’ पर किया जाएगा। दर्शक सिंधु यूथ टीवी को JIO Setup Box, Airtel Xstream, Amazon Fire TV Stick, Tata Play Binge+ समेत सभी एंड्रॉयड सेटअप बॉक्स और स्मार्ट टीवी पर ऐप डाउनलोड करके देख सकते हैं। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार उपस्थित होकर या सीधे प्रसारण के माध्यम से जुड़कर पुण्य लाभ लेने का आग्रह किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *