महासमुंद। लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगरेल बांध जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार रात 8 बजे तक बांध का जलभराव स्तर 94.82 प्रतिशत तक पहुंच गया। इस दौरान बांध में 17,356 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई। वहीं, सिंचाई के लिए 3,700 क्यूसेक और महानदी नदी में 4,026 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
शनिवार सुबह 11 बजे की स्थिति में जलस्तर 94 प्रतिशत पर स्थिर रहा। बांध के कैचमेंट क्षेत्र में लगातार बारिश जारी है, जिससे लगभग 15,000 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, पानी की आवक आने वाले घंटों में 25,000 क्यूसेक तक पहुंच सकती है। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रति घंटे लगभग 4,000 क्यूसेक पानी महानदी नदी में छोड़े जाने की संभावना जताई गई है।
नदी किनारे गांवों के लिए अलर्ट
महासमुंद जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता अजय खरे ने जानकारी दी कि नदी किनारे बसे ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। साथ ही, संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए उच्च अधिकारियों को भी अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि पानी की आवक और बढ़ती है तो जलस्तर नियंत्रित रखने के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। ऐसे में नदी किनारे बसे गांवों के लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।



















