रायपुर-बिलासपुर में ED की बड़ी कार्रवाई, बिल्डर्स और सुल्तानिया ग्रुप पर छापा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर और बिलासपुर में कई बिल्डर्स के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। ईडी की टीम तड़के सुबह से सक्रिय है और छापों के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के एक प्रमुख बिल्डर के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू हुई, जिसके बाद बिलासपुर में भी सुल्तानिया ग्रुप के मीनाक्षी सेल्स के प्रतिष्ठानों पर छापा डाला गया। ईडी की टीम ने मौके पर दस्तावेजों की गहन जांच की और कारोबार से जुड़े लोगों से पूछताछ भी की। बताया जा रहा है कि सुल्तानिया ग्रुप का कारोबार कोयला, सीमेंट, छड़, स्टील और ट्रेडिंग से जुड़ा हुआ है।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी की इस छापेमारी के पीछे कौन-सी अनियमितताएं या गड़बड़ियां हैं। सूत्रों के मुताबिक, टीम दो गाड़ियों के काफिले में पहुंची और सुबह से ही दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है ताकि छापेमारी के दौरान किसी तरह की रुकावट न हो।

छत्तीसगढ़ में बीते कुछ समय से ईडी की लगातार कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। इससे पहले भी राज्य में कई कारोबारियों और नेताओं पर ईडी की छापेमारी हो चुकी है। इस ताजा कार्रवाई ने एक बार फिर राजनीतिक और कारोबारी हलकों में हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि इस छापेमारी से क्या बड़े खुलासे सामने आते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *