बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। तखतपुर के भथरी गांव में खेत में काम कर रहे दंपत्ति पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई।
जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब पति-पत्नी खेत में रोज़ की तरह काम कर रहे थे। अचानक मौसम खराब हुआ और तेज़ गर्जन के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में दोनों आ गए। इस भीषण हादसे में पति की मौके पर ही जान चली गई। वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। दूसरी ओर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं, जिससे किसानों और खेत में काम करने वाले लोगों की जान पर हमेशा खतरा बना रहता है। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि खराब मौसम और बिजली गिरने की आशंका होने पर खेतों और खुले स्थानों में काम करने से बचें।



















