धरसीवा, सिलतरा। सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र, फेस वन में स्थित टायर जलाकर ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने के लिए करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं, लेकिन आग बार-बार भड़कती जा रही है। इसके चलते आसमान में दो-तीन किलोमीटर तक धुंए का गुबार नजर आ रहा है।
खास चिंता की बात यह है कि इसी फैक्ट्री के पास सड़क के दूसरी ओर IOC का गैस रिफिलिंग प्लांट स्थित है, जहां घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों में गैस भरी जाती है। कैप्सूल टैंकरों से गैस यहां लाई जाती है। ऐसे में फैक्ट्री को यहां अनुमति मिलना सुरक्षा दृष्टि से सवाल खड़ा करता है।
फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों ने बताया कि आग सुबह लगी और फैक्ट्री में फायर सिस्टम मौजूद नहीं है। पानी से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में टायर जलाकर ऑयल बनाने वाली करीब आधा दर्जन फैक्ट्रियां संचालित हैं। इनके चलते आसपास के दर्जनभर गांवों में दुर्गंध फैलती है, जिससे स्थानीय लोग सांस लेने में परेशानी महसूस कर रहे हैं।
आग लगने की घटना ने न केवल सुरक्षा खतरों को उजागर किया है, बल्कि आसपास के लोगों और अधिकारियों में चिंता भी बढ़ा दी है। प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।



















