CBSE Board Exam 2026: 10वीं दो बार और 12वीं एक बार होगी परीक्षा, जानें पूरा शेड्यूल और नियम

दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं 2026 की तिथियां घोषित कर दी हैं। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अनुसार, पहली बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा एक ही शैक्षणिक सत्र में दो बार आयोजित होगी। कक्षा 10वीं की पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक और दूसरी परीक्षा 15 मई से 1 जून 2026 तक प्रस्तावित है। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 तक होगी।

10वीं परीक्षा के नए नियम

नई व्यवस्था के तहत छात्र तीन विकल्प चुन सकेंगे—

साल में केवल एक बार परीक्षा देना।

दोनों परीक्षाओं में शामिल होना।

किसी विषय में अच्छा प्रदर्शन न होने पर दूसरी बार उस विषय का एग्जाम देना।

दोनों बार परीक्षा देने वालों का रिजल्ट बेहतर प्रदर्शन के आधार पर तय किया जाएगा। यदि दूसरी बार नंबर कम आते हैं, तो पहली परीक्षा के अंक फाइनल होंगे। इस बदलाव के बाद 10वीं के लिए अलग से सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं होगी।

मूल्यांकन और प्रक्रिया

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रत्येक विषय की परीक्षा के लगभग 10 दिन बाद शुरू होकर 12 दिन के भीतर पूरा किया जाएगा। प्रैक्टिकल और इंटरनल एग्जाम केवल एक बार होंगे, जो दिसंबर-जनवरी में आयोजित होंगे।

परीक्षा केंद्र और फीस

दोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र एक ही रहेगा और रजिस्ट्रेशन भी केवल एक बार होगा। हालांकि, यदि छात्र दोनों बार परीक्षा देने का विकल्प चुनते हैं, तो फीस एक साथ ली जाएगी।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि जिस तरह इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE साल में दो बार होती है, उसी तरह अब 10वीं के छात्रों को भी अपना प्रदर्शन सुधारने का अवसर मिलेगा। यह व्यवस्था 2025-26 सत्र से लागू होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *