पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब के 11 आरोपी गिरफ्तार

आरंग: आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आरंग पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सघन कार्रवाई की। इस अभियान में कुल 11 लोगों को पकड़ा गया, जिनके पास 246 पौव्वा अवैध शराब थी। पांच आरोपियों को जेल भेज दिया गया, जबकि छह अन्य के खिलाफ आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

छापेमारी और निगरानी

आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर निगरानी रखी जा रही थी। आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने कई टीमों का गठन कर एक साथ अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और बरामद शराब के साथ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

विशेष योगदान

इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में उपनिरीक्षक चेतन दुबे, सउनि छबिराम साहू, अनिल चन्द्रवंशी, सोनप्रसाद राजेत्री, प्रआर रामकुमार भारती, मुकेश टंडन, आरक्षक महेन्द्र बघेल, पुरोहित कोसले, चुड़ामनी साहू, नियाज खान, केजूराम पिस्दा, भानू वर्मा, बंशीलाल साहू, दीनदयाल सोनवानी, महिला आरक्षक चन्द्रकिरण सोनकर, दीप्ति साहू एवं सैनिक दुर्गेश चन्द्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *