रायपुर से डोंगरगढ़ तक नि:शुल्क बस सेवा का शुभारंभ, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को रायपुर शहर के आकाशवाणी चौक स्थित माँ काली मंदिर से रायपुर से डोंगरगढ़ नि:शुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया। इस सेवा का लाभ लेकर श्रद्धालु आसानी से मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा सकेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कालीमाता सेवा समिति की पहल की सराहना करते हुए समिति के पदाधिकारियों को बधाई दी और प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

नवरात्र में नौ दिनों तक बस सेवा

समिति द्वारा संचालित यह बस सेवा पूरे शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान लगातार नौ दिनों तक चलेगी। प्रतिदिन चार बसें रायपुर से डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगी और दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को वापस रायपुर लाएँगी। मुख्यमंत्री ने आज लगभग दो सौ श्रद्धालुओं के प्रथम जत्थे को रवाना किया।

श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक पहल

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कालीमाता सेवा समिति बीते दस वर्षों से नवरात्र के दौरान यह नि:शुल्क सेवा चला रही है। यह न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता का संदेश भी देती है। उनके अनुसार, कई श्रद्धालु दूरस्थ देवी स्थलों तक नहीं पहुँच पाते, ऐसे में यह सेवा उनके लिए बड़ी सहूलियत है।

उन्होंने हाल ही में शुरू की गई राजिम-रायपुर मेमू ट्रेन का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधा मिली है।

कार्यक्रम में शामिल हुए गणमान्य

इस अवसर पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने समिति से कवर्धा से डोंगरगढ़ तक भी एक बस सेवा शुरू करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, रायपुर की महापौर मीनल चौबे, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *