जयपुर। शहर के बूंदी रोड पर जीएमए टाउनशिप के पास एक रोडवेज बस में भीषण आग लग गई। जयपुर से कोटा जा रही इस बस में कुल 72 यात्री सवार थे। हालांकि चालक रईस और परिचालक रतनलाल की त्वरित सूझबूझ के कारण सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
दमकल ने समय रहते आग पर काबू पाया
नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि सूचना मिलने के 15 मिनट के भीतर दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बस कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जल गई। करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर नियंत्रण पाया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, यातायात प्रभावित
प्रारंभिक जांच में आग का कारण ड्राइवर सीट के नीचे शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के समय बस में धुआं उठते ही चालक और परिचालक ने तुरंत सभी यात्रियों को बाहर निकाला। घटना के दौरान नांता थाना पुलिस ने पास के मार्ग को बंद कर दिया, जिससे लगभग 30 मिनट तक सड़क जाम रहा।
यात्री और परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी सुरक्षित
बस में स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा देने वाले कई अभ्यर्थी भी सवार थे। चालक और परिचालक की तत्परता ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया। आग के दौरान उनका साहस और समय पर निर्णय यात्रियों की जान बचाने में निर्णायक साबित हुआ।



















