दीपक बैज का चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमला, SIR प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के PCC चीफ दीपक बैज ने शनिवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए। बैज ने कहा कि राज्य में SIR किस प्रकार के चुनाव—विधानसभा, लोकसभा, नगरीय निकाय या पंचायत—के लिए किया जा रहा है, इस पर आयोग को स्पष्टता देनी चाहिए।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श करने और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने की भी जोरदार मांग की। बैज ने कहा, “मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया अक्सर विवादों में रहती है। इस बार इसे पूरी तरह पारदर्शी होना चाहिए ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो।”


बीजेपी का कार्टून पोस्टर और कांग्रेस पर तंज

इस बीच, छत्तीसगढ़ बीजेपी ने एक कार्टून पोस्टर जारी किया। इसमें सचिन पायलट को भूपेश बघेल और दीपक बैज पर गुस्सा होते हुए दिखाया गया। पोस्टर में लिखा था:

“छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मची रार”
“कांग्रेस की रैली में रुपए बांटने के बाद भी नहीं जुट रही भीड़”

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक बैज ने कहा:

“भाजपा चाहे तो हमारी सभा में आकर वीडियोग्राफी कर ले, हमें कोई आपत्ति नहीं। मैं गारंटी देता हूं कि हम उन्हें बीच में सीट देंगे और वे खुद भीड़ का अंदाजा लगा सकते हैं।”


ईडी और केंद्रीय एजेंसियों पर निशाना

ईडी के चालान और केंद्रीय एजेंसियों के आरोपों पर बैज ने कहा:

“भाजपा और केंद्रीय एजेंसियों के पास झूठे आरोप लगाने के अलावा कुछ भी नहीं है। कांग्रेस नेताओं को डराने के लिए कहानियां गढ़ी जा रही हैं, लेकिन हमारे नेता इनसे डरने वाले नहीं हैं।”

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष के गायब होने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने तंज कसा:

“हमारा कार्यक्रम शानदार है। अगर कोषाध्यक्ष गायब है तो भाजपा जाकर ढूंढ ले। किरण देव और बाकी लोग जाकर खोजें।”


नक्सलियों की चिट्ठी पर बैज का बयान

हाल ही में नक्सलियों द्वारा कथित चिट्ठी लिखे जाने को लेकर बैज ने कहा:

“नक्सलियों की चिट्ठी को लेकर अभी सरकार ने कोई स्पष्टता नहीं दी है। इसमें कितनी सच्चाई है, यह सरकार तय करे। लेकिन नक्सल संगठन को कमजोर आंकना सरकार का ओवर कॉन्फिडेंस है। इसी कारण हमारे एडिशनल एसपी शहीद हुए और अतिथि शिक्षक भी मारे गए। सरकार को लापरवाही और ओवरकॉन्फिडेंस में नहीं रहना चाहिए।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *