पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर सीएम विष्णुदेव साय ने दी बधाई, BJP मनाएगी सेवा पखवाड़ा

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें देश और विदेश से लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी प्रदेश की ढाई करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री को शुभकामनाएँ दीं और उनके नेतृत्व की सराहना की।

सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स (Twitter) पर लिखा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कुशल संगठन शिल्पी, अद्भुत प्रशासक और वैश्विक नेता हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत की छवि विश्व शिखर तक पहुँची है और छत्तीसगढ़ में विश्वास व विकास का माहौल मोदी की गारंटी का परिणाम है।

साय ने आगे लिखा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण ही प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर प्रदेश की ओर से सबसे बड़ा उपहार होगा।

BJP मनाएगी सेवा पखवाड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है। इस दौरान कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, पौधारोपण और सामाजिक कल्याण से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। साथ ही, जनता को भाजपा सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आयोजित यह विशेष अभियान न केवल सेवा और समर्पण की भावना को बढ़ावा देगा, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *