मैनपुर मुठभेड़: 10 नक्सली मारे गए, 4 महिलाएं शामिल, AK-47 समेत हथियार बरामद

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल उन्मूलन अभियान में बड़ी सफलता मिली। राजाडेरा मटाल पहाड़ी में हुई गरियाबंद मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इनमें 4 महिला और 6 पुरुष शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने मौके से एके-47, इंसास और एसएलआर जैसे ऑटोमैटिक हथियारों सहित कुल 10 हथियार और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है।

मारे गए नक्सलियों में कई बड़े माओवादी नेता भी शामिल हैं। इनमें मोदेम बालाकृष्णा उर्फ मनोज (सेंट्रल कमेटी सदस्य, 1 करोड़ का इनामी), प्रमोद उर्फ पंडरन्ना (ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य) और विमल उर्फ जाडी वेंकट (ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य) जैसे शीर्ष कमांडर शामिल हैं। सुरक्षाबलों का मानना है कि इनकी मौत से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगेगा।

यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि राजाडेरा मटाल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी है। इसके बाद E-30, STF, CAF और COBRA 207 की संयुक्त टीम इलाके में सर्चिंग पर निकली। जवानों के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और घंटों चले इस ऑपरेशन में 10 नक्सली मार गिराए गए।

सभी शवों को जिला मुख्यालय लाया गया है और आगे शिनाख्त के लिए रायपुर भेजा जाएगा। इस गरियाबंद मुठभेड़ को नक्सल उन्मूलन अभियान की अब तक की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है। इससे बस्तर और गरियाबंद क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *