रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने समय रहते बड़ी कार्रवाई करते हुए चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। रायपुर पुलिस गिरफ्तार अभियान के तहत यह कार्रवाई थाना आजाद चौक की टीम ने की। आरोपी की पहचान ईदगाहभाठा निवासी 19 वर्षीय शेख सोहेल के रूप में हुई है।
घटना और गिरफ्तारी
4 सितंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ईदगाहभाठा क्षेत्र में एक युवक खुलेआम चाकू लहराकर लोगों को डरा रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी शेख सोहेल हाथ में धारदार चाकू लेकर स्थानीय लोगों को आतंकित करता मिला। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया और गवाहों की मौजूदगी में चाकू जब्त किया।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 262/2025 दर्ज कर आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत केस दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस की सख्ती और अपील
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रायपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम जनता को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस की जिम्मेदारी है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी इलाके में इस तरह की गतिविधियां दिखें तो तुरंत सूचना दें। समय पर दी गई जानकारी से न केवल अपराध रोका जा सकता है, बल्कि दोषियों को कड़ी सजा भी दिलाई जा सकती है।