ड्रग्स नेक्सस का पर्दाफाश, टेक्नो पार्टियों में सप्लाई होती थी हेरोइन और एमडीएमए

रायपुर / Raipur Drugs Nexus का बड़ा मामला सामने आया है। गंज थाना पुलिस ने ड्रग पैडलर नाव्या मलिक और उसके प्रेमी अयान परवेज को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि रायपुर की लगभग हर टेक्नो पार्टी और आफ्टर पार्टी में हेरोइन, चरस और एमडीएमए जैसे खतरनाक ड्रग्स सप्लाई किए जाते थे।

क्लब मेम्बरशिप और पासवर्ड सिस्टम

नाव्या ने खुलासा किया कि ड्रग्स खरीदने के लिए बाकायदा क्लब मेम्बरशिप सिस्टम बनाया गया था। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता था और फिर पासवर्ड या कोड के जरिए क्लब मेंबर को नशे का सामान उपलब्ध कराया जाता था। यह नेटवर्क लंबे समय से राजधानी में सक्रिय था।

रसूखदारों के नाम आए सामने

सूत्रों के अनुसार, इस ड्रग्स नेक्सस में कई बड़े रसूखदारों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस पर कथित तौर पर दबाव है कि इन नामों को सार्वजनिक न किया जाए। अब तक कुछ ही गिरफ्तारियां हुई हैं, जबकि नेटवर्क का जाल राज्य और पड़ोसी राज्यों तक फैला हो सकता है।

टेक्नो पार्टियों में होता था नशे का कारोबार

पुलिस जांच से पता चला है कि पॉश इलाकों और फार्महाउसों में होने वाली टेक्नो पार्टियों और आफ्टर पार्टीज में बड़ी मात्रा में ड्रग्स सप्लाई होती थी। इन आयोजनों में स्थानीय युवाओं के साथ-साथ अन्य राज्यों से आए लोग भी शामिल होते थे। सुरक्षा के लिए कोडवर्ड और पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता था।

NDPS एक्ट में मामला दर्ज

गंज थाना पुलिस ने इस मामले में NDPS एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है और आने वाले दिनों में बड़े खुलासे हो सकते हैं। अब तक कई हाई-प्रोफाइल नामों के सबूत मिले हैं और रायपुर पुलिस इस पूरे नेटवर्क को उजागर करने की तैयारी कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *