रायपुर/ में अपराधियों की दबंगई लगातार बढ़ रही है। अब छोटे स्तर के बदमाश मोहल्लों और गलियों में सक्रिय होने के साथ-साथ सोशल मीडिया को अपनी पब्लिसिटी का हथियार बनाने लगे हैं। पुलिस कार्रवाई के बावजूद इनका हौसला कम नहीं हो रहा है। हाल ही में टिकरापारा थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बदमाश समीर हाथ में चाकू लहराते नजर आया। वीडियो के सामने आते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
सोशल मीडिया बना अपराधियों का मंच
विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे अपराधी अब इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब को गैंगस्टर इमेज बनाने का मंच मान रहे हैं। हथियारों के साथ रील बनाना, गाली-गलौज और धमकाने वाले वीडियो डालना आम हो गया है। इसका असर यह होता है कि दूसरे अपराधी भी उन्हें रोल मॉडल मानने लगते हैं। नतीजतन चाकूबाजी, लूट, डकैती और हत्या जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं।
पुलिस कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ती है, लेकिन अक्सर मामूली धाराओं और जमानती अपराधों के चलते वे कुछ ही दिनों में छूट जाते हैं और फिर से वारदात शुरू कर देते हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि ऐसे मामलों में कड़ी धाराओं में प्रकरण दर्ज होना चाहिए, ताकि अपराधियों में कानून का भय पैदा हो।
आम जनता में बढ़ता भय
लगातार हो रही वारदातों ने आम जनता को चिंतित कर दिया है। लोगों का कहना है कि अगर शुरुआत से ही कठोर कार्रवाई हो और अपराधियों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए, तभी हालात काबू में आ सकते हैं। अन्यथा आने वाले दिनों में रायपुर की कानून व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ सकता है।