मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन बाज” के तहत मुंगेली पुलिस ने 15 से 18 अगस्त 2025 के बीच सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में हुई चोरी के फरार आरोपी ताकेश्वर यादव उर्फ टनटन को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी का महत्वपूर्ण सामान भी बरामद किया गया।
चोरी की वारदात और FIR
जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोर ने स्कूल के हॉस्टल कक्ष का ताला तोड़कर लगभग 25 हजार रुपये मूल्य का सामान चोरी किया था। चोरी में पंखा, बड़ा कढ़ाई, बड़ा गैस चूल्हा, समई पीतल की थाली और लोटा, जामैट्री बॉक्स, ढोलक, तबला, मंजीरा, हारमोनियम और ब्लूटूथ साउंड बॉक्स शामिल थे। शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 377/2025 के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने 24 अगस्त को आरोपी शिव यादव उर्फ शिवनारायण सिंह को पहले गिरफ्तार कर कुछ सामान बरामद किया। इसके बाद 29 अगस्त को फरार आरोपी ताकेश्वर यादव (27 वर्ष) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और पुलिस ने पंखा, बड़ा कढ़ाई, गैस चूल्हा और वायर बरामद किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस का बयान
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि “ऑपरेशन बाज के तहत चोरी और अन्य आपराधिक वारदातों में शामिल सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी प्राथमिकता है। जनता की संपत्ति और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस तरह की कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।”
मुंगेली पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल फरार आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचा, बल्कि चोरी का सामान भी पीड़ित संस्था को वापस मिल गया। यह अभियान पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।