
देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन श्री मगेलाल मालू, प्रदेश चेयरमेन श्री विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन श्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने बताया कि श्री अमर पारवानी के नेतृत्व में कैट का प्रतिनिधी मंडल ने माननीय वित्तमंत्री श्री ओ.पी. चौधरी जी से मुलाकात कर आरबीआई की ब्याज दर कटौती का लाभ व्यापार एवं उद्योग वर्ग तक त्वरित पहुँचाने हेतु अनुरोध किया।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी ने बताया कि माननीय वित्तमंत्री श्री ओ.पी. चौधरी जी से मुलाकात कर पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पिछले कुछ महीनों में रेपो रेट में कुल 1 प्रतिशत (100 बेसिस पांइट) की कमी की गई है, जो कि क्रमशः 0.25 प्रतिशत, 0.25 प्रतिशत एवं 0.50 प्रतिशत की रेपो रेट में कमी की है। इन कदमों का उद्देश्य ऋण लेने की लागत को कम करना था। किन्तु बैंकों ने अब तक इन लाभों को व्यापार एवं उद्योग को ब्याज दरों में कटौती के रूप में पूर्ण लाभ प्रदान नहीं किया गया है।
श्री पारवानी ने आगे कहा कि नकद आरक्षित अनुपात (ब्त्त्) में 1 प्रतिशत की कमी से बैंकिंग प्रणाली में लगभग 2.50 लाख करोड़ की अतिरिक्त तरलता आई है। जिसके फलस्वरूप बैंक को कोष की लागत में भी कमी आई है। इसका उदेद्श्य देश की जीडीपी में ग्रोथ की सोच के साथ किया गया था। जिसका पूर्ण लाभ व्यापार एवं उद्योग को बैंक द्वारा नहीं दिया गया है। इस तरलता का लाभ भी व्यापार एवं उद्योग तक पहुँचना चाहिए था, किंतु ऋण ब्याज दरों में इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। केन्द्रीय वित्त मंत्री ने भी पूर्व में बैंकों के साथ हुई बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि त्ठप् की दर कटौती का लाभ शीघ्रता से उद्योग एवं व्यापार जगत तक पहुँचाया जाए, किंतु वर्तमान स्थिति में यह राहत धरातल पर पर्याप्त रूप से दिखाई नहीं दे रही है।
कैट ने माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया कि राज्य के बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों को पुनः स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएँ कि वे त्ठप् की दर कटौती का लाभ बिना विलंब के व्यापार एवं उद्योग वर्ग तक पहुँचाएँ। हमें विश्वास है कि आपके त्वरित हस्तक्षेप से न केवल व्यापारी वर्ग को राहत मिलेगी, बल्कि प्रदेश की जीडीपी, व्यापार विस्तार एवं रोजगार सृजन में भी तेजी आएगी।
माननीय मंत्री जी पत्र का ध्यानपूर्वक अवलोकन किया और कैट प्रतिनिधी मंडल को सकरात्मक आस्वासन दिया।
माननीय मंत्री जी से मुलाकात में कैट एवं युवा कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- .अमर पारवानी, शंकर बजाज, रतनदीप सिंह, नागेन्द्र कुमार तिवारी एवं रौनक पटेल।
धन्यवाद
सुरिन्द्रर सिंह
प्रदेश महामंत्री
7000147979