रायपुर पुलिस का बड़ा अभियान: 3 नशीले सिरप तस्करों गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। Raipur Drug Raid के तहत कबीर नगर पुलिस ने सोनडोंगरी तालाब के पास तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जो प्रतिबंधित TUSCOREX सिरप की बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे थे।

आरोपियों और बरामद सामग्री

पुलिस ने राहुल बंजारे और नंदन मिश्रा को पकड़कर उनके कब्जे से 100 शीशी (प्रत्येक 100 एमएल) TUSCOREX सिरप जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 25,000 रुपये आंकी गई है। बाद में तीसरा आरोपी सुरेंद्र सिंह भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।

अभियान का संचालन

इस अभियान को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा और पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश पर संचालित किया गया। अभियान में शहर के सभी थाना प्रभारियों को नशे के काले कारोबारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जांच और नेटवर्क खोलने की कोशिश

पुलिस अब पूरे नेटवर्क की तह तक जांच कर रही है। फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक के आधार पर यह पता लगाया जा रहा है कि सिरप कहां से लाया गया और किन-किन को सप्लाई किया जाना था। प्रारंभिक जांच में संदेह है कि रायपुर और आसपास के जिलों में भी नशीली सिरप की तस्करी का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।

नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई

TUSCOREX सिरप में कोडीन फॉस्फेट जैसे हानिकारक घटक होते हैं, जिसकी वजह से यह बिक्री सख्ती से प्रतिबंधित है। रायपुर पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार तेज किया जाएगा। जो भी इस तरह के प्रतिबंधित सिरप या अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी या बिक्री में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *