रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3 थाना क्षेत्रों से अवैध शराब जब्त, कई आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन और एएसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में रविवार को कोतवाली, छाल और कोतरारोड़ थाना क्षेत्रों में एक साथ दबिश दी गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


1. कोतवाली थाना क्षेत्र – महिला गिरफ्तार

कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में मधुबन टिकरापारा क्षेत्र में छापा मारा गया। यहां से आरोपिया फूलमति उरांव (40 वर्ष) निवासी मधुबन पूछन टिकरापारा से 45.900 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब जब्त हुई। इसकी कीमत लगभग ₹14,000 आंकी गई। पुलिस ने उसके पास से ₹650 नगद भी बरामद किए।
 आरोपिया पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।


2. छाल थाना क्षेत्र – वाहन से अंग्रेजी शराब बरामद

थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान लूना वाहन (CG 13 BC 4864) से अवैध शराब पकड़ी। आरोपी सेतराम साहू (42 वर्ष) निवासी लात थाना छाल से:

  • 12 बोतलें (650 ML) बडवाइजर
  • 15 पाव गोल्डन गोवा अंग्रेजी शराब
    बरामद हुई। कुल कीमत करीब ₹4,560 आंकी गई।
    आरोपी पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया।

3. कोतरारोड़ थाना क्षेत्र – मोटरसाइकिल सवार तस्कर गिरफ्तार

निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस ने जुनवानी मोड़ के पास घेराबंदी की और भागने की कोशिश कर रहे मोटरसाइकिल सवार को पकड़ा। आरोपी की पहचान मांघेराम बरेठ (65 वर्ष) निवासी नावापारा के रूप में हुई। उसके पास से:

  • 10 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹1,000)
  • होंडा साइन मोटरसाइकिल (कीमत ₹20,000)
    बरामद की गई।

पुलिस का सख्त रुख – जीरो टॉलरेंस पॉलिसी

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, रायगढ़ जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। पुलिस का कहना है कि जिले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *