दुर्ग। भिलाई के कैंप-2 इलाके में फिर एक बार हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बार हाईकोर्ट से जमानत पर जेल से छूटकर आए आरोपी सोनू उर्फ बाबू रेड्डी की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, सोनू अपने खिलाफ गवाही देने वाले गवाहों को धमकाने पहुंचा था, तभी विवाद इतना बढ़ा कि पिता-पुत्र ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया।
5 साल जेल में काट चुका था सोनू रेड्डी
सोनू रेड्डी श्याम नगर, कैंप-2 का निवासी था और साल 2020 में जगन की हत्या के मामले में जेल गया था। उसी केस में पड़ोसी सुधाकर मोहरे की पत्नी ने गवाही दी थी। सोनू और धन्ना मोहरे पहले अवैध शराब कारोबार में साझेदार थे, लेकिन विवाद के बाद सोनू जेल चला गया और धन्ना कारोबार अकेले करने लगा।
धमकाने पहुंचा, उल्टा पड़ा भारी
हाल ही में जमानत पर छूटकर आए सोनू ने सुधाकर मोहरे और उसकी पत्नी को धमकाने की कोशिश की कि वे उसके खिलाफ अदालत में गवाही न दें। सोनू के पास चाकू भी था, जिसके चलते दोनों पक्षों में गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान सोनू का चाकू जमीन पर गिर गया। मौके का फायदा उठाकर सुधाकर के पुत्र ने उसी चाकू से सोनू पर हमला कर दिया। गंभीर चोटों से सोनू रेड्डी की मौके पर ही मौत हो गई।
पिता-पुत्र गिरफ्तार
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुधाकर मोहरे और उसके पुत्र को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और पूरे मामले की विवेचना की जा रही है।