दिल्ली। मौसम में बदलाव होते ही स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं इस बीज राजधानी दिल्ली में डेंगू के लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इस साल करीब 315 डेंगू के मरीज सामने आए थे।
दरअसल, बारिश की वजह से दिल्ली में लगातार डेंगू के मामलों में हिजाफा हो रहा है। वहीं औसतन हर हफ्ते 20 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। जिससे की आने वाले समय में संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ डेंगू ही नहीं मरेलिया ने भी दस्तक दे दी है। अभी तक मलेरिया के 148 मामले दर्ज हो चुके हैं। जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
Dengue In Delhi: बता दें कि, मानसून सीजन और पानी जमने के कारण डेंगू के प्रजनन स्थलों में वृद्धि हुई है। यही वजह है कि, मामलों में तेजी देखी जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि, वे अपने घरों के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें और पानी जमा न होने दें। इसके साथ ही बच्चे और बुजुर्गों का खास ध्यान रखें।