छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: आबकारी अधिकारियों से जल्द होगी EOW पूछताछ

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: EOW जांच में तेजी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की जांच अब नई दिशा में बढ़ रही है। ईओडब्ल्यू (EOW) के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आबकारी विभाग में काम कर रहे सिंडिकेट अफसरों से जल्द पूछताछ शुरू होगी।

कारोबारियों से मिली अहम जानकारी

जांच के दौरान डिस्टलरी संचालकों और मैन पावर सप्लाई करने वाले कारोबारियों से पूछताछ की जा चुकी है। उनसे मिली जानकारी ने जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। EOW सूत्रों के अनुसार, इन जानकारियों से अब सिंडिकेट में शामिल आबकारी अफसरों की भूमिका को स्पष्ट किया जा सकेगा।

आबकारी अधिकारियों पर FIR और सस्पेंशन

शराब घोटाले में शामिल पाए गए 22 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है। सभी अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। EOW ने कुछ अफसरों को नोटिस भी भेजा है और आने वाले दिनों में इनसे पूछताछ की जाएगी।

सिंडिकेट और 88 करोड़ की रकम

जांच में पता चला है कि सिंडिकेट में शामिल अफसरों को कुल 88 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम मिली थी। इस कदम के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और अधिकारी जांच प्रक्रिया में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं।

आगे की कार्रवाई

जांच अधिकारी सभी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं। EOW का कहना है कि जल्द ही मामले की और भी अहम जानकारियां सार्वजनिक की जाएंगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *