रायपुर। राजधानी के खरोरा थाना क्षेत्र में शराब पीने के नाम पर पैसे मांगने और मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जीवन मंडावी (पिता डंडीराम मंडावी, उम्र 23 वर्ष, निवासी निलजा, थाना खरोरा, जिला रायपुर) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से अवैध बटनदार धारदार चाकू भी जब्त किया गया। फिलहाल उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
विवाद कैसे हुआ?
पुलिस के अनुसार, 8 अगस्त 2025 की रात करीब 11:30 बजे प्रार्थी अपने ढाबे को बंद कर घर लौट रहा था। इस दौरान वह ग्राम सारागांव स्थित सूर्यदेव ढाबा पर अपने एक मिस्त्री को एडवांस ₹5000 देने रुका। तभी वहां आरोपी जीवन मंडावी पहुंचा और शराब पीने के लिए ₹1000 की मांग करने लगा। जब प्रार्थी ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपी ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस की कार्रवाई
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 526/25 दर्ज किया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गवाहों के बयान दर्ज किए। आरोपी की तलाश के दौरान उसके पास से अवैध बटनदार चाकू मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।