कठुआ। Cloudburst in Kathua: इन दिनों भारी बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। हर तरफ बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। बीते दिनोंं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से आई आपदा ने खूब तबाही मचाई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। वहीं इस एक बार कठुआ जिले के जोद इलाके से बादल फटने की खबर आई है। जिसमें करीब 7 लोगों की मौत हो गई।
दरअसल, जानकारी के मुताबिक, कठुआ जिले में रविवार तड़के अचानक बादल फटा और देखते ही देखते पानी का सैलाब आसपास के इलाकों को अपने साथ बहा ले गया। जिससे की इस आपदा में 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। इसके अलावा रेलवे ट्रैक, नेशनल हाईवे और कठुआ थाना परिसर को भी नुकसान पहुंचा है।
बता दें कि, जोद घाटी के अलावा मथरे चक, बगार्ड-चंगड़ा और दिलवान-हुटली में भी लैंडस्लाइड हुई है। जिससे की कई गांव और शहर का संपर्क टूट गया। वहीं मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कढ़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Cloudburst in Kathua: वहीं बादल फटने की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना से बात की। बताया गया कि, शुरुआती समय में इस आपदा में 4 लोगों की मौत की सूचना मिली थी। रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच समय के साथ मौत का आंकड़ा बढ़कर 7 हो गया। वहीं इस आपदा के बाद नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल तुरंत हरकत में आ गए हैं।