दुर्ग पुलिस में प्रशासनिक फेरबदल
दुर्ग। जिले में दुर्ग पुलिस तबादला का सिलसिला जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दुर्ग विजय अग्रवाल ने 16 अगस्त 2025 से तत्काल प्रभाव से चार निरीक्षक और उप निरीक्षक के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं।
निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के नए पदस्थापन
जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षक मनीष शर्मा, जो पहले यातायात प्रभारी थे, उन्हें अब थाना प्रभारी छावनी नियुक्त किया गया है। निरीक्षक महेश ध्रुव, जो वर्तमान में एससीईआर दुर्ग में पदस्थ थे, अब थाना प्रभारी उतई होंगे। निरीक्षक पीठोडचंद्र, जो थाना प्रभारी कुशभांर थे, उन्हें यातायात प्रभारी बनाया गया है।
उप निरीक्षक योगेश्वर वर्मा, जो पुरानी भिलाई थाना में कार्यरत थे, अब थाना प्रभारी कुशभांर होंगे।
उद्देश्य और आदेश की प्रक्रिया
एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत अपने नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें। इस आदेश की प्रतिलिपि पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी, संबंधित निरीक्षक और चौकी प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजी गई है।
