मोहला-मानपुर में बड़ी सफलता
मोहला-मानपुर, छत्तीसगढ़। बुधवार शाम मोहला-मानपुर जिले के बंडा पहाड़ इलाके में पुलिस और केंद्रीय बलों को बड़ी सफलता मिली। संयुक्त मुठभेड़ में 1.16 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली विजय रेड्डी और लोकेश सलामे मारे गए। विजय रेड्डी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था, जबकि लोकेश सलामे डिविजनल कमेटी सचिव के पद पर था।
इनामी और आपराधिक रिकॉर्ड
विजय रेड्डी पर छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र सरकार ने 25-25 लाख और आंध्र प्रदेश व तेलंगाना सरकार ने 20-20 लाख रुपये का इनाम रखा था, जो कुल 90 लाख रुपये है। लोकेश सलामे पर कुल 26 लाख रुपये का इनाम था। इन दोनों के खिलाफ हत्या, अपहरण, विस्फोट और पुलिस पर हमले सहित कई गंभीर अपराध दर्ज थे।
मुठभेड़ की कहानी
खुफिया सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG), इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) और कांकेर पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बंडा पहाड़ के नजदीक पहुंचते ही माओवादियों ने फायरिंग की, जिसका जवाब सुरक्षा बलों ने दिया। घंटों चली गोलीबारी में दोनों शीर्ष नक्सली ढेर हो गए।
बरामद हथियार और असर
मौके से इंसास रायफल, .303 रायफल, कारतूस, रेडियो, वॉकी-टॉकी, दवाइयां और दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ। पुलिस का मानना है कि इन नेताओं की मौत से राजनांदगांव-कांकेर बॉर्डर डिविजन को बड़ा झटका लगा है और माओवादी गतिविधियों में गिरावट आएगी।
स्थानीय प्रतिक्रिया और आगे की योजना
ग्रामीणों में राहत का माहौल है, क्योंकि लंबे समय से क्षेत्र नक्सलियों के भय में जी रहा था। पुलिस का कहना है कि सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा और बाकी नक्सली कैडरों को खत्म करने के साथ-साथ विकास कार्यों पर जोर दिया जाएगा।



















