मंत्री लखनलाल देवांगन का नई दिल्ली दौरा
रायपुर। वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन नई दिल्ली दौरा पर हैं। वे 11 और 12 अगस्त को राजधानी में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रियों से सौजन्य मुलाकात करेंगे। इस दौरे के दौरान वे विभिन्न औद्योगिक, वाणिज्यिक और श्रम संबंधी विषयों पर चर्चा करने की संभावना है।
यात्रा का कार्यक्रम
मंत्री देवांगन 10 अगस्त (रविवार) को रात 8:30 बजे रायपुर से फ्लाइट द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। रात 10:05 बजे वे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनका कार्यक्रम 11 और 12 अगस्त को केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का है।
रायपुर वापसी
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री देवांगन 12 अगस्त को शाम 7:20 बजे नई दिल्ली से फ्लाइट लेकर रात 8:55 बजे रायपुर लौट आएंगे।



















