बिहार : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो वोटर कार्ड को लेकर मची खलबली,तेजस्वी ने की FIR की मांग

पटना। बिहार की राजनीति में फिर खलबली मच गई है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के दो वोट होने का आरोप लगाते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने सिन्हा के खिलाफ एफआईआर और कार्रवाई की मांग की

तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि सिन्हा का नाम लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के प्रारूप में दर्ज है। दोनों की उम्र अलग-अलग है।

इससे साफ है कि सिन्हा ने अपना नाम दो जगहों पर दर्ज करवाने के लिए संशोधन करवाया। अगर ऐसा हुआ है, तो क्या यह अपराध है?

अगर सिन्हा ने ऐसा नहीं किया, तो बीएलओ ने अपने आप नाम दर्ज कर लिया होगा, इसलिए चुनाव आयोग बताए कि मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण में विसंगतियां हैं या नहीं?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *