Crime News: कोरबा पुलिस ने 13.2 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

कोरबा। आगामी रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहारों से पहले कोरबा पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने विशेष अभियान में 13 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर 4 तस्करों को गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में हुई। साइबर सेल कोरबा और सिविल लाइन रामपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो वाहन (क्रमांक CG 12 BP 1653) में गांजा तस्करी हो रही है।

योजनाबद्ध घेराबंदी में पुलिस ने वाहन रोका और तलाशी में अलग-अलग पैकेटों में रखा 13.2 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने मौके से किरण महंत (35), प्रकाश कुमार महंत (32), दिनेश कुमार यादव (40) और कृष्ण कुमार प्रजापति (42) को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों पर NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

अभियान में निरीक्षक प्रमोद, उप निरीक्षक महासिंह, सहायक उप निरीक्षक दुर्गेश और कई पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबारियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि नशे के कारोबार से समाज और युवा पीढ़ी को भारी नुकसान होता है, इसलिए जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *