रायपुर। राजधानी से लगे खरोरा थाना क्षेत्र के पचोरी गांव में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक घर में मां और बेटी की लाश संदिग्ध हालत में मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। Raipur Crime News के अनुसार, मृतकों की पहचान बिंदा बाई चतुर्वेदी और उषा मनहरे के रूप में हुई है।
पड़ोसियों ने घर के अंदर शव देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खरोरा पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।
FSL टीम करेगी जांच
आज यानी रविवार को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम घटनास्थल पर पहुंचेगी। टीम के आने के बाद घर की सील खोली जाएगी और साक्ष्य जुटाए जाएंगे। फिलहाल, दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
इलाके में दहशत
घटना के बाद पूरे पचोरी गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि वारदात की सच्चाई सामने आ सके।