बेंगलुरु | कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को बेंगलुरु में आयोजित ‘वोट अधिकार रैली’ में चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दोनों ने मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट चोरी की और संविधान पर हमला किया।
महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर सवाल
राहुल गांधी ने कहा, “लोकसभा चुनाव में हमारा गठबंधन महाराष्ट्र में जीता, लेकिन चार महीने बाद भाजपा विधानसभा चुनाव जीत गई। विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए वोट पड़े, जो लोकसभा चुनाव में दर्ज नहीं थे। हमारे वोट घटे नहीं, बल्कि लोकसभा जितने ही मिले, फिर भी नतीजे अलग आए।”
“छह महीने में खुला एक सीट का सच”
कांग्रेस नेता ने कहा कि एक सीट का सच सामने लाने में छह महीने लगे। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट सार्वजनिक करे, वरना बाकी सीटों की भी जांच की जाएगी।
संविधान की रक्षा का दावा
राहुल गांधी ने कहा, “हमने भारत के संविधान की रक्षा की है, जिसमें अंबेडकरजी, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, बसवण, नारायण गुरु और फुले जी की आवाज़ गूंजती है। संविधान हर नागरिक को वोट देने का अधिकार देता है।”
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सवाल
उन्होंने आरोप लगाया कि जब जनता ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर डेटा को लेकर सवाल उठाए, तो वेबसाइट बंद कर दी गई।