रायपुर के कारी तालाब गार्डन में युवक गांजा पीते गिरफ्तार, पुलिस ने गांजा और चिलम जब्त

रायपुर। राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर नशा करते एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान आयुश शुक्ला (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो शुक्ला बाड़ा, ब्राह्मणपारा का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 27 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


20 ग्राम गांजा और चिलम बरामद

5 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आमापारा स्थित कारी तालाब गार्डन में एक युवक खुलेआम गांजा पी रहा है। इस पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गवाहों की मौजूदगी में युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक कागज की पुड़िया में 20 ग्राम गांजा, एक काली मिट्टी की चिलम, माचिस की डिब्बी, और लाल रंग का चिंदी बरामद हुआ। जब्त सभी सामग्री को सीलबंद कर लिया गया।


आरोपी ने गांजा सेवन करना कबूला

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह गांजा पी रहा था और नशे का आदी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी यह नशा स्वयं लाकर सेवन कर रहा था या किसी नेटवर्क से जुड़ा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आपूर्ति स्रोत और पूर्व रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।


रायपुर पुलिस की अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी नशे का सेवन या अवैध मादक पदार्थों की बिक्री होती दिखे, तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचना दें। रायपुर पुलिस शहर को नशामुक्त बनाने के लिए निरंतर अभियान चला रही है, जिसमें जनभागीदारी जरूरी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *