अगस्त में व्रत त्योहार की देखें लिस्ट :रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी कब है? जानिए तिथि और महत्व

अगस्त के महीने में कई व्रत त्योहार मनाए जाने हैं। अगस्त महीने के शुरुआत सावन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को ही रही है। इस दिन चित्रा नक्षत्र का संयोग होगा, जबकि महीने का समापन भाद्रपद शुक्ल अष्टमी को ज्येष्ठा नक्षत्र के संयोग में होगा। अगस्त का महीना व्रत त्योहार के लिहाज से बेहद अहम रहने वाला है। अगस्त में रक्षाबंधन, तीज, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाएंगे, जिनका सनातन धर्म में विशेष महत्व है। इसके साथ ही अगस्त में श्रावण पुत्रदा एकादशी, अजा एकादशी और शिव-पार्वती को समर्पित प्रदोष व्रत रखा जाएगा। ऐसे में आइये जानते हैं अगस्त में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, एकादशी, पूर्णिमा, अमावस्या और प्रदोष की तिथि कब हैं।

सावन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पवित्रा एकादशी के नाम से जाना जाता है, जिसे पुत्रदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। संतान की प्राप्ति के लिए इसका व्रत अहम माना जाता है। पवित्रा एकादशी 5 अगस्त, दिन मंगलवार को मनाई जाएगी। इस दिन सावन मास का अंतिम मंगला गौरी व्रत भी रखा जाएगा।

​बुध प्रदोष व्रत किस दिन रखा जाएगा?
भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत अगस्त महीने के पहले सप्ताह में रखा जाएगा। 6 अगस्त, दिन बुधवार को सावन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। इस दिन प्रदोष व्रत रखा जाएगा। चूंकि इस दिन बुधवार है इसलिए इसे बुध प्रदोष व्रत भी कहा जाएगा। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का पूजन किया जाता है।

​सावन पूर्णिमा व्रत किस दिन है?
सावन मास की पूर्णिमा तिथि का बड़ा महत्व है। जहां पूर्णिमा तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है वहीं सावन मास में भोलेबाबा की पूजा होती है। ऐसे में सावन पूर्णिमा तिथि पर भगवान विष्णु महेश दोनों का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन व्रत रखने से दुख दूर होते हैं और सुख शांति मिलती है। इस साल सावन पूर्णिमा का व्रत 9 अगस्त को रखा जाएगा।

​रक्षाबंधन कब है?
बहन और भाई के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। उदया तिथि के अनुसार इस साल राखी का त्योहार 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया नहीं रहने वाला है। राखी पर 9 अगस्त को सुबह से दोपहर तक भद्रा का कोई मुहूर्त नहीं है। इसके साथ ही राखी पर ही अमरनाथ यात्रा भी समाप्त होगी।

​कजरी तीज कब मनाई जाएगी?
भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर कजरी तीज का व्रत रखा जाता है। माना जाता है कि कजरी तीज का व्रत मां पार्वती ने शिवजी को पाने के लिए किया था। इसलिए कुंवारी कन्याएं इस दिन व्रत रखती हैं। वहीं सुहागिन महिलाएं भी अपने पति की सलामती के लिए कजरी तीज का व्रत रखती हैं। इस बार कजरी तीज 12 अगस्त को मनाई जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *