रायपुर। कारगिल चौक स्थित शासकीय हाई स्कूल का नाम श्री संत कंवरराम जी के नाम पर रखने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। इसी कड़ी में शाला की जनभागीदारी समिति की एक आवश्यक बैठक आज डॉक्टर हेमंत कलवानी के निवास पर आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि इस शाला का नाम “श्री संत कंवरराम हाई स्कूल” किया जाए।
बैठक में समिति सदस्यों ने बताया कि यह शाला पूर्व में सिंधी समाज द्वारा खरीदी गई भूमि पर निर्मित की गई थी और पहले इसका नाम “संत कंवरराम शाला” था। भवन के पुनर्निर्माण के दौरान पुराना नाम पट्टिका क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद से नाम का औपचारिक उल्लेख नहीं हो रहा। चूंकि वर्तमान में यह शासकीय विद्यालय के रूप में संचालित हो रहा है, समिति ने शासन से मांग की है कि शाला को पुनः संत कंवरराम जी के नाम से आधिकारिक रूप से नामित किया जाए।
इस संबंध में आज समिति के पदाधिकारियों ने नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। विधायक महोदय ने आश्वासन दिया कि समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए जल्द से जल्द विद्यालय का नामकरण कराया जाएगा।
बैठक में डॉ. हेमंत कलवानी, रमेश लालवानी, सुरेश वाधवानी, शत्रुघन जैसवानी, विजय यादव, प्रकाश जज्ञासी, संजय पांडे, अतुल सिहोते, फैज खान एवं श्रीमती कंचन जैसवानी सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में समाज हित को ध्यान में रखते हुए एकजुटता और सक्रिय प्रयासों की सराहना की गई।