रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून पर ब्रेक लग गया और दिन भर भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान किया। हालांकि राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बिलासपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, मुंगेली और दंतेवाड़ा समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आ सकती है, लेकिन अन्य जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं। विभाग ने लोगों से खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी है।
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। लोगों को मौसम से जुड़ी जानकारी पर नजर रखने और आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की गई है।