रायपुर में श्री झूलेलाल नव युवक संघ, सिंधु युथ एसोसिएशन, श्री कृष्णा चेरिटेबल ट्रस्ट थैलेसीमिया यूनिट और MM स्कूल की ओर से स्वर्गीय राजकुमार खूबचंदानी जी की स्मृति में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 3 अगस्त 2025 को सिंधु भवन में किया जाएगा।

इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारियों के लिए हाल ही में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पोस्टर विमोचन के लिए नाम तय किए गए और ब्लड डोनर की सूची बनाने की जिम्मेदारी सभी सदस्यों को बांटी गई। यह भी निर्णय लिया गया कि रक्तदान से प्राप्त खून का उपयोग विशेष रूप से थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए किया जाएगा। इसके लिए एक समर्पित टीम बनाई गई है, जो गुरमुख आहूजा जी के मार्गदर्शन में कार्य करेगी।

इसके अलावा, आपातकालीन रक्त आवश्यकता को पूरा करने के लिए भी एक टीम गठित की गई है, जिसकी जिम्मेदारी पंकज गंगवानी और उनकी टीम को सौंपी गई है।

इस बैठक में महेश आहूजा, गणेश आडवाणी, पवन आहूजा, राजेश देवानी, शैंकी भटेजा, मुकेश पाहुजा, विजय छत्री, विनय थावनी, नरेश मलंग, मोहित कुकरेजा, सागर खूबचंदानी, मुरली भोजवानी, दीपक सचदेव, नानक संगतानी, जितेन्द्र शादीजा, संजय वाधवानी, सोनू कुंदनानी, नंदन हरजानी, रवि मोटवानी, कृष्णा लालवानी, अनमोल भोजवानी, सचिन भोजवानी, शैलेन्द्र नैनानी, रतन लीलानी, रोहित लालवानी, राकेश कुकरेजा, अविनाश खूबचंदानी, सुशील दरिरा, नरेश दानवानी सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे।







