बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सकरी थाना क्षेत्र में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी शिक्षक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। राम मूरत कौशिक (55) नामक यह शिक्षक तीन महीने से फरार चल रहा था।
घटना 24 अप्रैल की है, जब स्कूल में पढ़ाने वाले आरोपी शिक्षक ने छात्राओं के साथ बेड टच और अश्लील हरकतें की थीं। इससे परेशान छात्राओं ने मामले की शिकायत हेडमास्टर से की थी। शिकायत के बाद विभागीय जांच शुरू हुई, जिसमें छात्राओं के बयान दर्ज किए गए।
जांच में दोषी पाए जाने के बाद DEO ने शिक्षक को निलंबित कर दिया था और हेडमास्टर को निर्देश दिया गया था कि आरोपी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाए।
आरोपी शिक्षक मूलतः ग्राम ढनढन का निवासी है और वर्तमान में उसलापुर की सागर दीप कॉलोनी में रह रहा था। तीन महीने से पुलिस उसकी तलाश में थी।
30 जुलाई को वह शहर में घूमता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला न केवल स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा करता है, बल्कि यह भी स्पष्ट करता है कि दोषियों को सजा देने में प्रशासन और पुलिस तत्पर हैं।